पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की (Central Pollution Control Board Report) प्रदूषित शहरों की जारी की गई सूची मेंपूर्वी चंपारणका मोतिहारी जिला पहले स्थान पर आया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का रिपोर्ट काफी चौंकाने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार मोतिहारी (Motihari Air Quality Very Poor) शहर की हवा काफी जहरीली हो गई है.
ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update:अगले दो दिनों में बारिश का अलर्ट, तापमान घटने से ठिठुरन बढ़ेगी
बता दें कि, एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक 0 से 50 के बीच काफी बेहतर माना जता है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने 135 शहरों के एयर क्वालिटी का जांच किया है, उसके मुताबिक देश सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में मोतिहारी पहले पायदान पर है. मोतिहारी शहर का एयर इंडेक्स क्वालिटी 398 मापा गया है, जो काफी खतरनाक स्तर माना जाता है.वहीं, दूसरे स्थान पर हरियाणा का गुरुग्राम है यहां की एयर इंडेक्स क्वालिटी 395 है. हालांकि, यह रिपोर्ट भले ही चौंकाने वाला हो लेकिन इस रिपोर्ट को अभी पुष्ट नहीं माना जा रहा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद शहर के चिकित्सकों ने भी चिंता व्यक्त की है. शहर के चर्चित चिकित्सक आशुतोष शरण ने बताया कि, शहर में ट्रैफिक की अव्यवस्था और खुले में कचरा जलाने के कारण मोतिहारी की हवा प्रदूषित हुई है. जिसके लिए कार्य योजना बनाने की जरुरत है. चिकित्सक आशुतोष शरण ने लोगों को मास्क लगाकर घर से निकलने की सलाह दी है. मास्क लगाने से प्रदूषण के साथ हीं कोविड से भी बचाव होगा.