बिहार

bihar

Motihari News: इलाज के दौरान गर्भवती की मौत, परिजनों ने क्लीनिक में किया हंगामा

By

Published : Aug 13, 2023, 9:39 PM IST

तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि गलत इलाज के कारण गर्भवती की मौत हुई है. पढ़ें, खबर विस्तार से.

मोतिहारी में गर्भवती की मौत के बाद हंगामा
मोतिहारी में गर्भवती की मौत के बाद हंगामा

मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण गर्भवती की मौत हुई है. घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के तुरकौलिया बाजार की है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामला शांत कराया गया. मामले में मृतका के परिजन या फिर अस्पताल प्रशासन ने किसी तरह का आवेदन थाने में नहीं दिया. बताया जाता है कि कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले में सुलह करवा दी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Health System: मोतिहारी सदर अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में गर्भवती का ऑपरेशन, CS ने दिए जांच के आदेश

क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार मनोज राम की 25 वर्षीया अनीता देवी गर्भवती थी. प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे तुरकौलिया के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने आशा देवी के ऑपरेशन करने की बात कही. डॉक्टर उसे ऑपरेशन के लिए ले गए फिर थोड़ी देर बाद बाहर निकले. कहा कि मरीज को लेते जाइए. जब अनीता देवी को परिजन गाड़ी में रखने लगे, तब पता चला कि अनीता की मौत हो गई है. उसके बाद परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया.

डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया: मृतका की सास अनिता देवी ने बताया कि वह पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुआ थरगटी गांव की रहने वाली है. उसकी पतोहू आशा देवी गर्भवती थी. उसको इलाज के लिए तुरकौलिया बाजार स्थिति एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. क्लीनिक के संचालक और डाक्टर दीपक ने आशा देवी के ऑपरेशन के लिए कहा. चिकित्सक उसे ऑपरेशन के लिए ले गए और कुछ देर बाद बाहर निकाल दिया. उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details