मोतिहारी: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन कई कदम उठा रही है. सरकार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन की तरफ से हर एक पंचायत में प्रत्येक परिवारों को 6-6 मास्क दिए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि जीविका दीदियों ने मास्क तैयार किए हैं. इससे जीविका समूह की आय में वृद्धि भी हो रही है.
मोतिहारी: पंचायतों में मास्क वितरण अभियान जारी, अब तक 7023 परिवारों को दिए गए 6-6 मास्क - मोतिहारी प्रशासन
सरकार के आदेश पर मोतिहारी में जिला प्रशासन की तरफ से हर एक पंचायत में मास्क वितरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत एक परिवार को 6 मास्क दिए जा रहे हैं.
जीविका दीदियों से खरीदी जा रही है मास्क
जीविका दीदियों द्वारा बड़े पैमाने पर डबल लेयर मास्क तैयार किया जा रहा है. जिनसे मास्क की खरीदारी कर जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क वितरित करा रही है. जिस अभियान से पंचायत प्रतिनिधियों को दूर रखा गया गया है. जिला प्रशासन सभी प्रखंडों में निःशुल्क डबल लेयर मास्क वितरण का अभियान चला रही है.
7,023 परिवारों के बीच किया गया है मास्क वितरित
जिला में जीविका समूह द्वारा अभी तक 79 हजार 675 डबल लेयर मास्क बनाया गया है. जीविका समूह के बने 42 हजार 138 डबल लेयर मास्क का वितरण जिले के 7,023 परिवारों के बीच किया गया है जो लगातार जारी है. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क वितरण को सुनिश्चित कराने में जुटे हुए हैं.