बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: किराये के मकान में रह रही महिला ने फांसी लगाकर दी जान - मोतिहारी में आत्महत्या

छतौनी थाना क्षेत्र स्थित छोटा बरियारपुर में एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

छतौनी थाना
छतौनी थाना

By

Published : Feb 24, 2021, 5:27 AM IST

मोतिहारी: शहर के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित छोटा बरियारपुर चीनी मिल के पास एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को फंदे से नीचे उतारा. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- पिछले साल से कितना अलग बिहार बजट 2021-22, देखें रिपोर्ट

किराये के मकान में रहती थी अकेले
मृतका राधा देवी किराये के मकान में अकेली रहती थी. उसका पति विक्की श्रीवास्तव बाहर काम करता है. राधा देवी के मकान मालिक ने उसकी सौतेली मां को फोन किया और राधा देवी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात बताई. राधा देवी की सौतेली मां पहुंची और घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी.

अंदर से बंद था घर
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. तो राधा देवी का घर अंदर से बंद था. पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और राधा देवी के शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details