मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में शौचालय निर्माणके दौरान एक बड़ा हादसा (Casualty During Toilet Construction in Motihari) हुआ है. टंकी के लिए खोदे जा रहे गड्ढे की मिट्टी में दब जाने से मां-बेटी की मौत हो गई. जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में शौचालय निर्माण के लिए खुदाई कर रही मां-बेटी मिट्टी में दब गईं. जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक की बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों में कोहरमा मच गया.
ये भी पढ़ें-शौचालय निर्माण के विवाद में बुजुर्ग की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मिट्टी में दबने से मां-बेटी की मौत:मिली जानकारी के अनुसार, बैरिया के रहने वाले मो. मुस्तकीम मियां के घर में शौचालय निर्माण को लेकर पिछले कई दिनों से परिवार के लोग मिट्टी खोद रहे थे. बुधवार को भी मुस्तकीम की पत्नी कुशमुदा खातून और बेटी रुखसाना खातून मिट्टी खोद रही थीं. उसी दौरान खुदाई वाले क्षेत्र के ऊपरी भाग का मिट्टी का बड़ा भाग, मां-बेटी दोनों के ऊपर गिर पड़ा और दोनों उसमें दब गईं.