बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: शौचालय टंकी खुदाई के दौरान मिट्टी में दबी मां-बेटी, मौके पर ही मौत - ईटीवी न्यूज

मोतिहारी में मां-बेटी की मौत (Mother Daughter Died in Motihari) हो गई. केसरिया थाना क्षेत्र में शौचालय निर्माण के लिए खुदाई कर रही मां-बेटी मिट्टी में दब गईं. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

टंकी खुदाई के दौरान मिट्टी में दबी मां-बेटी की मौत
टंकी खुदाई के दौरान मिट्टी में दबी मां-बेटी की मौत

By

Published : Apr 13, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 6:30 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में शौचालय निर्माणके दौरान एक बड़ा हादसा (Casualty During Toilet Construction in Motihari) हुआ है. टंकी के लिए खोदे जा रहे गड्ढे की मिट्टी में दब जाने से मां-बेटी की मौत हो गई. जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में शौचालय निर्माण के लिए खुदाई कर रही मां-बेटी मिट्टी में दब गईं. जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक की बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों में कोहरमा मच गया.

ये भी पढ़ें-शौचालय निर्माण के विवाद में बुजुर्ग की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मिट्टी में दबने से मां-बेटी की मौत:मिली जानकारी के अनुसार, बैरिया के रहने वाले मो. मुस्तकीम मियां के घर में शौचालय निर्माण को लेकर पिछले कई दिनों से परिवार के लोग मिट्टी खोद रहे थे. बुधवार को भी मुस्तकीम की पत्नी कुशमुदा खातून और बेटी रुखसाना खातून मिट्टी खोद रही थीं. उसी दौरान खुदाई वाले क्षेत्र के ऊपरी भाग का मिट्टी का बड़ा भाग, मां-बेटी दोनों के ऊपर गिर पड़ा और दोनों उसमें दब गईं.

शौचालय टंकी की खुदाई के दौरान हादसा:हादसे में दोनों मां-बेटी की मिट्टी में दबने के बाद परिवार के बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर आए और कुदाल से मिट्टी को हटाया. उसके बाद दोनों को इलाज के लिए केसरिया सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मां बेटी दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर केसरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने मां-बेटी दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा.. 10 लड़कियां दबीं.. एक की मौत, 9 दम घुटने से बेहोश

ये भी पढ़ें-खगड़िया में लापता बच्चे का 2 दिन बाद नदी किनारे मिट्टी के नीचे दबा मिला शव, हत्या की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 13, 2022, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details