मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया में एक सरकारी एएनएम द्वारा संचालित प्राइवेट क्लिनिक में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई. इसके बाद मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना को लेकर चरगाहां पंचायत के वार्ड नंबर 14 के उमेश दास ने तुरकौलिया थाना में आवेदन देकर पीएचसी की एएनएम और उसके पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- पटना के निजी अस्पताल में ICU में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला से गैंगरेप का आरोप
प्रसव पीड़ा होने पर किया था भर्ती
जानकारी के अनुसार चरगाहां के रहने वाले उमेश दास की पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इसके बाद उमेश दास उसे लेकर तुरकौलिया पीएचसी जा रहा था. उसी दौरान गांधी घाट पर तुरकौलिया पीएचसी में कार्यरत एएनएम का पति उसे बहला-फुसला कर पीएचसी के बजाय अपने घर ले आया. वहां पर सात हजार रुपये एडवांस लेने के बाद इलाज शुरू हुआ. बताया जाता है कि इलाज के दौरान ही रिंकू देवी की मौत हो गयी.
मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया
रिंकू देवी की मौत के बाद उसके परिजनों ने एएनएम के घर पर हंगामा शुरू कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- पटना : शादी समारोह में 500 लोगों की भीड़ हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, रायफल भी छीनी