मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला अन्तर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र (Kalyanpur Police Station) में हथियार के बल नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं हैवानों ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन देकर दो युवकों को आरोपित किया है. जिसमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- मुखिया पति की करतूत... अगवा कर 1 साल तक किया गैंगरेप... गर्भवती होने पर छोड़ा... नाबालिग बनी कुंवारी मां
दुष्कर्म पीड़िता की मां ने प्राथमिकी में बताया है कि उनकी बेटी 10वीं की छात्रा है. वह अपने विद्यालय से प्रमाण पत्र लेकर घर लौट रही थी. उस दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाश आये और पीड़िता को पिस्तौल का भय दिखाकर जबरन बाइक पर बैठा लिया. उसके बाद उसे गन्ने के खेत में ले गए और वहां दोनों बदमाशों ने दुष्कर्म किया. इस दौरान उसका वीडियो भी बना लिया और किसी से बताने पर छात्रा का वीडियो वायरल करने की धमकी दी.