मोतिहारी: जिले में नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना मोतिहारी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पुछरिया गांव की है जहां एक युवक ने सात वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी की.
मोतिहारी: 7 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी, आरोपी फरार - नाबालिग से छेड़छाड़
मामले में परिजनों ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला
घटना जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पुछरिया गांव की है. जहां पड़ोस के एक युवक ने घर में सोई बच्ची के साथ जबरदस्ती की. युवक बहला-फुसलाकर बच्ची को अपने साथ जंगल में ले गया और दुष्कर्म करने की कोशिश की. तभी वहां मौजूद किसानों को इसकी भनक लगी. किसानों ते शोर मचाने पर अपराधी बच्ची को छोड़कर फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
किसानों ने जख्मी हालत में बच्ची को नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया. जहां के डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मामले पर परिजनों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.