मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में एक युवक ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी. उस पर एक 85 साल क बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा (Molestation with 85 years old woman) है. घटना जिले के ढाका थाना (Dhaka Police Station) क्षेत्र की हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार बीती रात वृद्धा अपनी पोती के साथ झोपड़ीनुमा घर में सो रही थी. तभी गांव के ही एक युवक विकास पासवान ने मौका देखकर घर में घुस आया और वृद्धा के हाथ-मुंह बांध दिए. इसके बाद महिला के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें:पटना में सिंगर के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीनों आरोपी गिरफ्तार
दांत काटकर किया जख्मी:इस दौरान युवक नेमहिला के साथ जानवरों सा बर्ताव किया. उसने महिला को दांत से काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इसी बीच उसकी पोती चिल्लाती रही लेकिन वह नहीं छोड़ा. जब स्थानीय ग्रामीणों ने शोर सुना तो वे भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन इससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो चुका था. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बबूला हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक की मां को बंधक बना लिया. हालांकि, बाद में प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाकर युवक की मां को मुक्त करा दिया.