मोतिहारी: कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में हैवानियत की घटना सामने आई है. दो युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवकों ने चाकू का भय दिखाकर इस दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया.
मोतिहारी: पानी भरने गई युवती को अगवा कर दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस - motihari crime news
मोतिहारी में चाकू की नोक पर युवकों ने युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता का मेडिकल चेकअप करा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि शुक्रवार देर रात को पीड़िता चापाकल पर पानी भरने गई थी. गांव के ही दो युवकों ने चाकू का भय दिखा कर उसे अगवा कर लिया. और बगीचे में ले जाकर चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया. घटना को लेकर पीड़िता ने कुंडवाचैनपुर थाना में शनिवार को आवेदन दी. पुलिस दुष्कर्म का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र से सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना सामने आई है. जिसकी जांच के लिए सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. उन्होंने आरोपी युवकों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा करते हुए कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिन्हें स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाई जाएगी.