बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: तीन युवकों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो किया वायरल - molestation case filed in Motihar

मोतिहारी में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जहां नाबालिग ने तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में नाबागिल से दुष्कर्म
मोतिहारी में नाबागिल से दुष्कर्म

By

Published : Apr 4, 2022, 11:09 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के पताही थाना में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज (molestation case filed in Motihar) हुआ है. नाबालिग के बयान के अनुसार वह दुकान गई थी. तभी तीन युवकों ने उसे रास्ते से उठा लिया, फिर सामूहित दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: भोजपुर में सामूहिक दुष्कर्म मामला: 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

दवा लेने मेडिकल के दुकान गई थी:पताही थाना (Patahi Police Station) में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नाबालिग लड़की अपनी भाभी के लिए दवा लेने मेडिकल के दुकान पर गई थी. तभी तीन लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया. फिर एक चप्पल जूता के दुकान में ले गए और बारी बारी से उसके साथ गलत काम किया. इस दौरान इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी आरोपियों ने बना लिया. साथ ही पीड़िता को इसके बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी.

पीड़िता का मेडिकल जांच:प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पताही पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल लेकर आई है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी हैं. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना फरवरी महीने की है. पीड़िता के अनुसार उसने इस घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को नहीं दी थी. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामले को उजागर करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:लव.. सेक्स और शादी के बाद दिया धोखा.. युवक पर नाबालिग से यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details