बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : छात्रा के साथ छेड़खानी और शोषण करने वाले आरोपी के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार - police paste notice at director house

पूर्वी चंपारण के ढ़ाका थाना क्षेत्र में छात्रा के साथ छेड़खानी व यौन शौषण करने के मामले में फरार चल रहे, निजी स्कूल के आरोपी निदेशक के घर गाजे-बाजे के साथ पहुंची पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया.

इश्तेहार चिपकाने पहुंची पुलिस
इश्तेहार चिपकाने पहुंची पुलिस

By

Published : Jan 16, 2021, 1:17 PM IST

मोतिहारी : जिले के ढ़ाका थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के निदेशक पर छात्रा से छेड़खानी व यौन शौषण का मामला दर्ज है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी स्कूल संचालक फरार चल रहा है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश कर रही है. वहीं आरोपी निदेशक पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए गाजे-बाजे के साथ घर पहुंची पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया.

फरार चल रहा है आरोपी निदेशक
बता दें कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले उपदेश राणा ने फेसबुक लाइव करके ढ़ाका के निजी विद्यालय के निदेशक की करतूतों को सार्वजनिक किया था. जिसके बाद विद्यालय की छात्राएं आगे आई और स्कूल के निदेशक की कलई खोलकर रख दी. दसवीं की एक छात्रा ने ढ़ाका थाना में निदेशक पर छेड़खानी और यौन प्रताड़ना का एफआईआर दर्ज कराया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन विद्यालय का निदेशक फरार है. वहीं पुलिस ने पांच दिनों पूर्व स्कूल निदेशक के बहन को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था और आज निदेशक के खिलाफ पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है.

देखें रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार

विद्यालय की छात्रा के साथ यौन प्रताड़ना के आरोपी स्कूल के निदेशक के खिलाफ कोर्ट से कुर्की जब्ती वारंट प्राप्त कर लिया गया है. जिसका तामिला कराने के साथ ही कई सार्वजनिक जगहों पर भी स्कूल के निदेशक के खिलाफ इश्तेहार चिपकाया गया है. अगर स्कूल का निदेशक कोर्ट में हाजिर नहीं होता है. तो उसके खिलाफ कुर्की और जब्ती की कार्रवाई की जाएगी-जयप्रकाश सिंह,थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details