मोतिहारी :देश में बढ़ते कोरोना के बढ़ते खतरा को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य के सभी सदर अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया गया. इसी के तहत मोतिहारी सदर अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में मॉल ड्रिल (mockdrill at motihari sadar hospital) हुआ. जिस दौरान सभी चिकित्सक और कर्मी चुस्त दुरुस्त दिखाई दिए. ऑक्सीजन सप्लाई के व्यवस्था का भी ट्रायल हुआ. सिविल सर्जन अंजनी कुमार के निर्देशन में मॉक ड्रिल संपन्न हुआ. जिस मॉकड्रिल से सीएस संतुष्ट दिखे.
ये भी पढ़ें - Bihar Corona Update: मोतिहारी में मिला एक संक्रमित मरीज, चार दिन पहले आया था केरल से
60 बेड के डेडिकेटेड अस्पताल में सारी व्यवस्था : सिविल सर्जन डॉ.अंजनी कुमार ने बताया कि जिला संभावित कोविड 19 से निपटने के लिए तैयार है. हमारे जिला में भी कुछ मामले हाल में रिपोर्ट हुए हैं. आज मॉकड्रिल हुआ हुआ है. इलाज की सारी व्यवस्थाओं का ट्रायल हुआ है. 10 बेड का आईसीयू तैयार है और 60 बेड का डेडिकेटेड अस्पताल में सारी व्यवस्था कर ली गई है. जरूरत पड़ने पर बेड को बढ़ाया जा सकता है.
''यहां इलाज की सारी व्यवस्था है. जिला में पांच ऑक्सीजन प्लांट है।जिसमें से एक में कुछ खराबी आ गई है।जिसे आज ठीक कर लिया जाएगा. जिला में सर्जिकल और एन 95 मास्क एवं दवाएं उपलब्ध है. हर परिस्थिति से निपटने के लिए जिला के अस्पताल सक्षम हैं.''- डॉ.अंजनी कुमार, सिविल सर्जन, पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण में 5 एक्टिव केस : बता दें कि पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना के कुल पांच एक्टिव केस हैं. जिसमें पहला केस एक अप्रैल को छौड़ादानो में मिला. जो हाल ही में केरल से आया है. उसके बाद फिर चार केस सामने आए. जिनका इलाज होम आइसोलेशन में किया जा है.