मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर जदयू की सदस्यता अभियान की शुरुआत की. पूर्वी चंपारण जिले में भी जदयू की सदस्यता अभियान की शुरुआत एमएलसी सतीश कुमार ने की. एमएलसी ने अपनी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष के हस्ताक्षर से पार्टी की सदस्यता का रशीद कटवाया.
सदस्यता अभियान को लेकर जदयू के सभी नेता सक्रिय हो गए हैं और ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का संकल्प ले रहे हैं. हालांकि, पार्टी के दिशा निर्देश के अनुसार जिले में प्रत्येक बूथ के लिए दो वॉल्यूम रशीद दिया गया है. प्रत्येक वॉल्यूम में 25 रशीद है. जिसके अनुसार पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता को प्रत्येक बूथ पर पचास लोगों को पार्टी से जोड़कर सदस्य बनाना है. दरअसल, जिले में कुल 3269 बूथ हैं. लिहाजा, पार्टी की गाईड लाईन के अनुसार लगभग 1 लाख 60 हजार जदयू के सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.