बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पार्टी के मुखपत्र 'जदयू संधान' का विधायक ने किया लोकार्पण - मोतिहारी में पत्रिका का लोकार्पण

जदयू ने अपना मुखपत्र प्रकाशित करना शुरू किया है. जदयू संधान नाम से प्रकाशित मुखपत्र के दूसरे अंक का लोकार्पण पार्टी की केसरिया विधायक ने मोतिहारी के सर्किट हाउस में किया.

मुखपत्र का हुआ लोकार्पण
मुखपत्र का हुआ लोकार्पण

By

Published : Feb 28, 2021, 11:07 PM IST

मोतिहारी: आमलोगों तक अपनी पहुंच आसान बनाने के लिए जदयू ने अपना मुख्य पत्र प्रकाशित करना शुरू किया है. 'जदयू संधान' नाम से प्रकाशित मुखपत्र के दूसरे अंक का लोकार्पण मोतिहारी के सर्किट हाउस में किया गया. जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने 'जदयू संधान' पत्रिका का लोकार्पण करते हुए पार्टी मुखपत्र के यात्रारंभ की भी शुरुआत की.

मुखपत्र का हुआ लोकार्पण

ये भी पढ़ें- 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की इस गांव के प्रमोद बैठा की तारीफ, जानें वजह

मुखपत्र में पार्टी की गतिविधियों की है जानकारी
पत्रिका के लोकार्पण के अवसर पर केसरिया की विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां अपना अखबार निकालती थी. लेकिन किसी पार्टी का अपना पत्रिका नहीं था. उन्होंने कहा कि जदयू देश की ऐसी पहली पार्टी है. जिसने अपने मुखपत्र का प्रकाशन शुरू किया है. उन्होंने कहा कि मुखपत्र में पार्टी की गतिविधियों की जानकारी समाहित है. पत्रिका के माध्यम से लोगों तक पार्टी के बारें में जानकारी पहुंचाई जाएगी. जिससे लोगों में पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ेगा.

जदयू विधायक शालिनी मिश्रा

पटना में हुआ था पहले अंक का लोकार्पण
जदयू संधान के पहले अंक का लोकार्पण पटना में हुआ था. उसके बाद दूसरे अंक का लोकार्पण मोतिहारी में किया गया है. राज्य के सभी जिला में पत्रिका का लोकार्पण किया जाएगा. जिसकी शुरुआत मोतिहारी से हुई है. मुखपत्र का वितरण लोगों के बीच मुफ्त में किया जाएगा. जिसके माध्यम से आम लोगों तक पार्टी की वर्तमान और भविष्य की गतिविधियों को पहुंचाने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details