मोतिहारी : विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपर तेजस्वी यादव के किए गए टिप्पणी पर तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के बयान को सस्ती लोकप्रियता के लिए बचकाना हरकत करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि मीडिया में बने रहने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने सदन में अज्ञानता का परिचय दिया है.
नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया में बने रहने के लिए अज्ञानता का किया प्रदर्शन: प्रमोद कुमार - सह मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन
हनुमानगढ़ी में कार्यकर्ता सह मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन में पहुंचे विधायक प्रमोद कुमार ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के बयान को सस्ती लोकप्रियता के लिए बचकाना हरकत करने वाला बताया है.
विधानसभा में बोलने की होती हैं मर्यादा
'सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के किए गए टिप्पणी की निंदा करता हुं. देश दुनिया में नेता प्रतिपक्ष के बारे में बहुत हीं गलत मैसेज गया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को बोलने की आजादी है. जिसकी एक सीमा और मर्यादा होती है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष मर्यादा को लांघ गए.'-प्रमोद कुमार, विधायक और पूर्व मंत्री
सम्मान समारोह में लोगों का किया आभार व्यक्त
दरअसल, मोतिहारी से पांचवी बार निर्वाचित होने पर शहर के हनुमानगढ़ी में कार्यकर्ता सह मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां विधायक प्रमोद कुमार ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार प्रकट किया. उसी दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष के टिप्पणी पर जबाब देते हुए तेजस्वी के बयान की निंदा की.