बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के काम से जनता संतुष्ट- विधायक लालबाबू गुप्ता

चिरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश कुमार द्वारा कराये गए विकास कार्यों के बदौलत जनता का आशिर्वाद उन्हें एकबार फिर से मिलेगा. विधायक ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया है, जिसे विरोधी दल के नेता पचा नहीं पा रहे हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.

East Champaran
भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता

By

Published : Sep 21, 2020, 2:18 AM IST

Updated : Sep 21, 2020, 5:54 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता अपनी दूसरी पारी की तैयारी में जुट गए हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा अपने कराये काम के बदौलत भी वे विधानसभा चुनाव की दुसरी पारी के लिए दम लगाये हुए हैं. वहीं, विधानसभा क्षेत्र में विधायक लालबाबू गुप्ता की योजना से संबंधित शिलापट्ट को विरोध स्वरुप तोड़े जाने की घटना सामने आई है, जिसे विधायक विरोधियों की साजिश बता रहे हैं.

देंखे रिपोर्ट.

विरोधी बदनाम करने की रच रहे हैं साजिश

ईटीवी भारत से बात करते हुए चिरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश कुमार द्वारा कराये गए विकास कार्यों के बदौलत जनता का आशिर्वाद उन्हें एकबार फिर से मिलेगा. विधायक ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया है, जिसे विरोधी दल के नेता पचा नहीं पा रहे हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.

विरोध में तोड़ा गया शिलापट्ट

बता दें कि लालबाबू प्रसाद गुप्ता के खिलाफ कुछ जगहों पर विरोध में नारे लगे और उनके शिलापट्ट को भी तोड़ दिया गया. इस संबंध में पूछने पर विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग हैं, जो वेवजह विरोध में शोर मचा रहे हैं और जिनकी संख्या ज्यादा नहीं हैं. वहीं, शिलापट्ट तोड़े जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने रात के अंधेरे में शिलापट्ट तो तोड़ दिया है, लेकिन वहां बनी सड़क को नहीं तोड़ सकते है. उन्होंने कहा कि शिलापट्ट तोड़ने वाले लोग मेरे साथ जुड़े जनता को मुझसे अलग नहीं कर सकते हैं. वहीं, विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता को विश्वास है कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा उन्हें एक बार फिर चिरैया से उम्मीदवार बनायेगी और वह फिर दुबारा जीतकर विधानसभा में जायेंगे.

Last Updated : Sep 21, 2020, 5:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details