पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना (Mufasil Thana) क्षेत्र के कटहां गांव समीप का है. यहां दो दिनों से लापता एक युवक का शव बरामद (Missing Youth Body Found) हुआ है. मृतक के परिजनों ने गांव के पट्टीदार समेत गांव के कुछ लोगों पर हत्या कर शव फेंक देने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें -वैशाली में जिस युवती का शव मिला उसके परिजनों से मिले चिराग, दिलाया इंसाफ का भरोसा
शव मिलने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. मृतक की पहचान कटहां गांव निवासी गोविंदा कुमार के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोविंदा पिछले 16 सितंबर के दोपहर बाद से लापता हो गया. परिजनों के अनुसार गोविंदा कुमार को कुछ लोग बुलाकर ले गए थे. उसके बाद गोविंदा की काफी खोजबीन शुरू हुई. लेकिन उसका पता नहीं चला. शनिवार को सरेह के पानी भरे गड्ढ़े में गोविंदा के शव को ऊपर तैरते देखा. शव मिलने से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
गोविंदा का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और गोविंदा के शव को पानी से बाहर निकलवाया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, परिजनों ने गांव के पट्टीदार समेत गांव के कुछ लोगों पर हत्या कर शव फेंक देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की बिंदुवार जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -मधेपुरा में डूबने से 5 बच्चों की मौत, शव बरामद