बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में लापता किशोर का शव गड्ढे से बरामद, हत्या की आशंका - Dead Body Found In Motihari

मोतिहारी में लापता एक किशोर का शव बरामद (Dead Body Found In Motihari) हुआ है. शव सड़क किनारे पानी भरे गढ्ढे से पड़ा हुआ था. जिसे ग्रामीणों ने देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. पढें पूरी खबर...

मोतिहारी में लापता युवक का शव बरामद
मोतिहारी में लापता युवक का शव बरामद

By

Published : Jul 10, 2022, 9:10 PM IST

मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिला के पताही थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर गांव से लापता किशोर का शव रविवार को सड़क किनारे पानी भरे गढ्ढे से बरामद हुआ. युवक के शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृत किशोर का शव कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत किशोर की पहचान करण कुमार के रुप में हुई है. वह बीते शनिवार शाम से लापता (Missing Teen Found Dead) था. ऐसे में परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन देर रात कुछ पता नहीं चल सका.

यह भी पढ़ें:पटना NIT घाट पर महिला का शव बरामद, तेजाब से चेहरा जला होने से नहीं हो सकी पहचान

पीन भरे गड्ढे में मिला शव:जानकारी के मुताबिकमृत किशोर शनिवार की शाम से लापता था. देर रात्रि तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान होकर इधर-उधर उसकी तलाश करने लगे. लेकिन उसका पता नहीं चल सका. इसी बीच रविवार की दोपहर में पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के भंडार मिडिल स्कूल के समीप पानी भरे गड्ढे से एक किशोर का शव ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई, तो पताही थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी मनोज पासवान के लापता पुत्र करण कुमार के रूप में हई.

यह भी पढ़ें:सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार

परिजनों को हत्या की आशंका:पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजन अपने बेटे का शव देख रोने लगे. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. पचपकड़ी ओपी प्रभारी विक्रांत सिंह के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर सड़क किनारे गड्ढे में एक शव बरामद हुआ है. शव की पहचान होते ही उसके परिजनों को सूचना दे दी गई. घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. इधर, मौत की खबर से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details