मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गंडकनदी में कूदी किशोरी को पुलिस ने वाराणसी से बरामद की है. इस तरह की घटना सामने आने के बाद कुछ देर के लिए लोग सोचने के लिए मजबूर हो गए, लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो बात समझ में आई. बता दें कि किशोरी ने घर में एक सुसाइड नोट लिखकर रखने के बाद लापता हो गई थी. घर वालों को लगा कि वह चकिया के बाराघाट पुल से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. उसके बाद एसडीआरएफ के मदद से किशोरी की बूढ़ी गंडक नदी में तलाश की गई, लेकिन नहीं मिली.
यह भी पढ़ेंःMotihari News: 'पापा-मम्मी हम जा रहे हैं इस दुनिया से..' किशोरी का सुसाइड लेटर बनी पहेली
पिता ने जताई थी आत्महत्या की आशंकाः इस मामले में मधुबन और चकिया की पुलिस भी परेशान रही. किशोरी के पिता ने मधुबन थाना में लड़की के सुसाइड नोट के आधार पर आवेदन देकर एक कोचिंग संचालक समेत उसके माता पिता और एक अन्य को आरोपित किया था. जिस आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की. एसपी ने इस मामले में पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए किशोरी को वाराणसी के लंका से सकुशल बरामद कर लिया है.
कोचिंग संचालक पर लगा था आरोपः जिला पुलिस ने इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी पुत्री के लापता होने की बातें बतायी थी. लड़की के कमरे से एक हस्तलिखित पत्र मिला था, जिसमें एक कोचिंग संचालक द्वारा जबरदस्ती किए जाना के कारण आत्महत्या किए जाने की बात बतायी गई थी. जिस आवेदन के वैज्ञानिक आधार पर जांच शुरु की गई तो लड़की का ट्रेस वाराणसी में मिला. फिर पुलिस ने वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र से किशोरी को बरामद कर लिया.
सुसाइड नोट लिखकर हो गई थी लापताः बता दें कि 28 अप्रैल को जिला के चकिया और मधुबन पुलिस प्रशासन समेत सभी को एक सुसाइड नोट ने परेशान कर रखा था. दसवीं की एक छात्रा का हस्तलिखित सुसाइड नोट ने कई तरह के सवालों को खड़ा कर दिया था. छात्रा लापता थी और स्थानीय लोगों के चर्चाओं के आधार पर छात्रा की तलाश चकिया थाना क्षेत्र के बाराघाट पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी में की गई थी. एसडीआरएफ की टीम नदी में छात्रा की तलाश में लगी रही. मधुबन और चकिया थानाध्यक्ष इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे. छात्रा का सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे.
सुसाइड नोट में क्या लिखा थाः वायरल सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा था कि "मां पापा मुझे माफ कर दीजिएगा. मम्मी हम जा रहे हैं. इस दुनिया से अब बर्दास्त नहीं हो रहा है. हम बहुत थक गए है. बहुत चीज खो दिया है. इस लिए मारने जा रही हूं. मेरे मरने के बाद धीरज को नहीं छोड़िएगा. धीरज ने मेरे साथ पहले जबरदस्ती किया. फिर मेरी जिंदगी छीन ली. जब मैं शादी के लिए बोली तो इनकार कर गया।" इस सुसाइड नोट को छोड़कर किशोरी लापता हो गई. पुलिस ने लड़की को वाराणसी से बरामद कर ली है.
"आवेदक द्वारा दी गई जानकारी विरोधाभासी है, क्योंकि अनुसंधान के क्रम में जो बातें सामने आई है. उसके अनुसार आवेदक द्वारा दी गई जानकारी में काफी अंतर है. इसलिए पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. लड़की को बरामद कर लिया गया है."-कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी