मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. मोतिहारी में महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा था. बता दें कि एक विवाहिता को घर में बंद कर कई दिन से दरिंदे उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे थे. मामले का खुलासा उस समय हुआ जब विवाहिता ने किसी तरह चोरी छिपे अपनी ननद से मोबाइल पर संपर्क कर सारी बातें बताई. जिसके बाद उसकी ननद ने स्थानीय पुलिस के साथ उस जगह पर पहुंची जहां उसकी भाभी एक महीने से कैद थी और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-स्कूल से घर लौट रही लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
महिला के साथ दुष्कर्म:घटना को लेकर पीड़ित महिला की ननद ने सुगौली थाना में आवेदन दिया है. थाना में आवेदन देने वाली पीड़ित महिला की ननद ने बताया है कि उसकी छोटी भाभी पिछले एक महीने से अपने ससुराल से गायब थीं. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका. इसी बीच दो दिनों पूर्व फोन पर उसकी भाभी ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुगौली के सरगम सिनेमा हॉल रोड की रहने वाली एक महिला ने उसे अपने घर में कैद करके रखा हुआ है.