मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र में अखबार हॉकर (Newspaper hawker in Motihari) को अपराधियों ने चाकू मारकर 4500 रुपया छीन लिया है. हॉकर मन्नू कुमार अहले सुबह भवानीपुर जिरात स्थित एजेंसी से अखबार उठाने जा रहा था, उसी दौरान आनंद होटल के पास बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट की और चाकू मारकर पैसे छीन लिए.
पढ़ें-मोतिहारी: चेन स्नैचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कट्टा बरामद
बदमाशों ने लूटा मोबाइल और पैसा:जख्मी हॉकर मन्नू कुमार सुबह छतौनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर जिरात स्थित एजेंसी से जब अखबार उठाने जा रहा था, तभी कुछ बदमाश आनंद होटल के पास घात लगाए बैठे थे. प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया और उसके पास से अखबार खरीदने के लिए रखे 4500 रुपया और एक मोबाइल लूट लिया.