बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: स्कॉर्पियो में रखे 13 लाख ले उड़े बदमाश, वारदात CCTV में कैद - Incident in CCTV

पूर्वी चंपारण के नगर थाना के जानपुल चौक पर बदमाशों ने स्कॉर्पियो में रखे 13 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की खोज में जुट गई है.

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

By

Published : Mar 1, 2021, 9:36 PM IST

पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी में शहर के जानपुल चौक पर बदमाश स्कॉर्पियो में रखे 13 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. नगर थाना क्षेत्र में घटी घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज के आधार पर पुलिस उचक्कों की पहचान में जुटी हुई है. घटना को लेकर पीड़ित आदापुर टिकुलिया के पूर्व मुखिया राम इकबाल यादव ने थाने में आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: डॉक्टरों की लापरवाही से गई प्रसव पीड़िता की जान, परिजनों ने किया हंगामा

लूट की वारदात के बाद फरार
जानकारी के अनुसार आदापुर टिकुलिया पंचायत के पूर्व मुखिया राम इकबाल यादव बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित दारोगा टोला में रहते हैं. राम इकबाल यादव ने सोमवार को शहर के दो बैंकों से 13 लाख रुपए निकालकर अपनी बेटी और पत्नी के साथ घर लौट रहे थे. इसी बीच राम इकबाल यादव जानपुल चौक पर अपनी बेटी को चाउमीन खिलाने के लिए दुकान पर ले गए.

ये भी पढ़ें-जिप सदस्य के चुनाव की कर रहा था तैयारी, चोरी की 3 गाड़ियों के साथ हो गई गिरफ्तारी

इसी बीच एक उचक्का आया और स्कार्पियो के नीचे कुछ पैसा गिराकर आगे की सीट पर बैठी राम इकबाल यादव की पत्नी को बातों में उलझाकर स्कार्पियों का पिछला गेट खोलकर पीछे की सीट पर रखे रुपया से भरा बैग निकाल लिया और पहले से हेलमेट लगाकर बाइक चलाकर पहुंचे बाइक सवार के साथ चंपत हो गया.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पिछले सीट पर रखे रुपयों से भरा थैला गायब होने के बाद राम इकबाल यादव ने थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालाना शुरू किया. एक दुकान में लगे सीसीटीवी में उचक्कों की करतूत कैद हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details