मोतिहारी: छतौनी थाना क्षेत्र के तुरहा टोली में हुई चाकूबाजी की घटना में दो युवक जख्मी हो गए. जख्मी युवकों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने लगभग एक घंटे तक छतौनी थाना का घेराव किया.
मोतिहारी: चाकूबाजी में दो जख्मी,आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव
मोतिहारी में रविवार को दुकान बंदकर घर लौट रहे एक शख्स पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. बचाव करने पहुंचे पीड़ित के भाई को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया.
चाकूबाजी में दो लोग जख्मी
घटना के संबंध में जख्मी युवक सुनील कुमार के बयान पर छतौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सुनील ने अपने प्राथमिकी में लालबाबू साह, विक्की कुमार, विशाल कुमार और देवा कुमार को आरोपित किया है. जख्मी युवक सुनील कुमार के अनुसार शनिवार की रात में वह अपना दुकान बंद करके घर लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में सुनील को रोक कर चार युवक उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर उनलोगों ने चाकू निकालकर उसपर हमला करना शुरु कर दिया. इस दौरान शोर गुल सुनकर सुनील का भाई महेश साह पहुंचा. जिसके उपर भी बदमाशों ने चाकूओं से हमला कर दिया. घटना में दोनों भाई गंभीर रुप से जख्मी हो गए. इसी दौरान आस-पास के लोग जब दौड़कर आए. तो सभी लोग फरार हो गए.
आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव
घटना के बाद रविवार को आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने थाना का घेराव किया. जिन्हें स्थानीय पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत करायाय छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.