पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पंचायत चुनाव के छठे चरण में मतदान के दौरान कल्याणपुर प्रखंड के एक बूथ पर उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया. उपद्रवियों ने ईवीएम (EVM) के चार कंट्रोल यूनिट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की. इस हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. उपद्रवियों ने पुलिस कर्मियों की रायफल को छीनने की भी कोशिश की. जानकारी मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने बूथ संख्या 273 पर पुनर्मतदान की अनुशंसा चुनाव आयोग से की है.
यह भी पढ़ें -किशनगंज में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, CCTV फुटेज आया सामने
बताया जाता है कि कल्याणपुर प्रखंड के पिपराखेम पंचायत के पिपरा मध्य विद्यालय पर बने बूथ संख्या 273 पर शुरू में बोगस वोटिंग को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी. उसके बाद लगभग एक सौ उपद्रवी बूथ पर आए और मारपीट करने लगे. साथ ही उपद्रवियों ने चार ईवीएम के चार कंट्रोल यूनिट को भी तोड़ दिया. बूथ पर रखी कुर्सियों को उपद्रवियों ने तोड़ डाला. उपद्रवियों की मारपीट में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. उपद्रवियों ने महिला सिपाही प्रिया कुमारी की रायफल छीनने की कोशिश की.