मोतिहारी: जिले के नगर परिषद के सफाई कर्मी राजेंद्र मलिक के 12 वर्षीय पुत्र अभय मलिक को स्थानीय वार्ड पार्षद ने पिटाई कर दी. आरोपी स्थानीय वार्ड पार्षद रवि गुप्ता ने नाबालिग पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे छठिया घाट स्थित एक कबाड़ खाने से उठाकर खेखरिया गांव में ले जाकर पिटाई कर दी.
मोतिहारी: चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई - मोतिहारी
नगर परिषद के सफाई कर्मी राजेंद्र मलिक के 12 वर्षीय पुत्र अभय मलिक को स्थानीय वार्ड पार्षद ने पिटाई कर दी.
जानकारी के अनुसार आरोपी वार्ड पार्षद और उसके कुछ सहयोगियों ने हथियार का भय दिखाकर जबरदस्ती चोरी की वारदात कबूल करने को कहा. लेकिन जब पीड़ित ने आरोप कबूल करने से इनकार किया तो उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी. पीड़ित नाबालिग पैर और कमर के दर्द से कराह रहा था. ऐसे में पीड़ित के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो सैकड़ों की तादात में महादलित बस्ती के लोग न्याय की गुहार लगाते हुए थाना पहुंचे. थाना पहुंचे लोगों ने घटना के आरोपी वार्ड पार्षद रवि गुप्ता की गिरफ्तारी और नाबालिग के समुचित इलाज खर्च की मांग की.
उचित मुआवजे की मांग
वहीं दूसरी ओर आरोपी पार्षद ने सभी विवादों को बेबुनियाद बताते हुए कहा मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है. इन विवादों के बीच नगर परिषद के कर्मी और समाज सेविका पूर्णिमा भारती ने पीड़ित महादलित को उचित मुआवजा देने और माफी मंगवाने की मांग की.