बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक, 'चलो बूथ की ओर' कार्यक्रम का आयोजन - जिला प्रशासन

मतदान तिथि से ठीक एक महीने पहले जिला प्रशासन ने मतदाताओं में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से "चलो बूथ की ओर" कार्यक्रम का आयोजन किया.

मतदाता अपने मतदान केंद्र की सफाई की जानकारी लेते हुए

By

Published : Apr 12, 2019, 6:52 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आगामी 12 मई को छठे चरण में मतदान होना है. लिहाजा, लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है.

मतदान तिथि से ठीक एक महीने पहले जिला प्रशासन ने मतदाताओं में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से "चलो बूथ की ओर" कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें मतदाता अपने मतदान केंद्र की सफाई से लेकर वहां की चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सुविधाओं की जानकारी ली. साथ हीं वहां की कुछ कमियों को दूर करने की दिशा में बातचीत की.

चलो बूथ की ओर' कार्यक्रम का आयोजन

जिलाधिकारी रमण कुमार खुद लुअठहां विद्यालय स्थित अपने मतदान केंद्र पर गए और वहां की व्यवस्था देखी. साथ में उस मतदान केंद्र के मतदाताओं के साथ बातचीत की. इसके अलावा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ सुबह के प्रार्थना में भी भाग लिया. फिर विद्यालय के बच्चों के बीच एक संकल्प पत्र वितरित किया गया. जिसमें बच्चों के माता-पिता भी वोट देने के लिए संकल्प पत्र को भरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details