पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल का कार्यकाल पूरा करने पर जदयू ने बुधवार को जश्न मनाया. समूचे प्रदेश में जदयू की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्वी चंपारण जिला जदयू ने शहर के नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें जिला के प्रभारी मंत्री व मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार (Minister Sunil Kumar) मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. मंत्री सुनील कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के पिछले 15 साल की उपलब्धियों को गिनाया.
यह भी पढ़ें -'बिहार में बिजली भकाभक जल रही है, और बड़ा लालटेन बना लें लालू यादव कोई फायदा नहीं'
मद्य निषेध एवं उत्पाद निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल का 15 वर्ष पूरा कर रहे हैं. सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार को विरासत में जो बिहार मिला था. उस बिहार की छवि को पिछले 15 वर्षों में उन्होंने इस कदर बदल दी है कि समाजशास्त्र से लेकर हर क्षेत्र के लिए शोध का विषय है. उन्होंने कहा कि बिहार अब असीम संभावनाओं का क्षेत्र बन चुका है. पिछले शासनकाल तक दबा सहमा रहने वाला बिहार अब हर क्षेत्र में बड़ा सोचने लगा है. सुनील कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल समेत हर क्षेत्र में विकास के आंकड़ों को गिनाया.