मोतिहारी:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के निर्देश के बाद मद्यनिषेध और निबंधन विभाग सह पूर्वी चंपारण के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार (Minister Sunil Kumar ) पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के दौरे पर हैं. इसी क्रम में चकिया प्रखंड के नरहर पकड़ी तटबंध का जायजा लिया. जहां बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak river) के कारण कटाव हो रहा है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: बूढ़ी गंडक ने नरहर पकड़ी तटबंध का शुरू किया कटाव, कई घरों पर मंडराया खतरा
जिले के प्रभारी मंत्री के साथ जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक (Motihari DM Shirshat Kapil Ashok) और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अलावा कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मंत्री सुनील कुमार ने कटावस्थल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की.
निरीक्षण के बाद मंत्री ने बताया कि नरहर पकड़ी तटबंध का नदी के कारण हो रहे कटाव को रोका गया है, लेकिन तटबंधों के हो रहे कटाव को लेकर एक वृहद कार्य योजना की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सभी तटबंधों के ऊंचीकरण और सुदृढ़ीकरण (Elevation and Strengthening of Embankments) का प्रस्ताव तैयार किया है, जिस पर फेज वाइज कार्य किया जाएगा. सुनील कुमार ने बताया कि जल संसाधन मंत्री से भी इस दिशा में बातचीत हुई है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पल भर में भरभरा कर बूढ़ी गंडक में समाया घर, मंदिर पर भी खतरा
आपको बताएं कि चकवारा पंचायत के नरहर पकड़ी तटबंध में बूढ़ी गंडक नदी के कारण हो रहे कटाव से संबंधित खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाई थी, जिसके बाद जल संसाधन विभाग ने वहां कटावरोधी कार्य शुरु किया था लेकिन कटावरोधी कार्य के बावजूद भी नदी के कटाव के कारण कई घर ध्वस्त हो गए थे. इस खबर को ईटीवी भारत द्वारा दिखाए जाने के बाद असर हुआ है और जिले में दो दिवसीय दौरा पर पहुंचे प्रभारी मंत्री सुनील कुमार अधिकारियों की टीम के साथ सर्वप्रथम नरहर पकड़ी तटबंध पर हो रहे कटाव का निरीक्षण किया.