बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने किया मतदान, कहा बूथों पर अच्छी व्यवस्था - biharelection

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिन जिलों में वोटिंग हो रही है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना शामिल हैं.

motihari
सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह

By

Published : Nov 3, 2020, 3:54 PM IST

मोतिहारी : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. आज 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. 17 जिलों में आज मतदान हो रहा है. इस चरण में करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1500 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में मंगलवार को मतदान हो रहा है. मधुबन विधानसभा क्षेत्र से सहकारिता मंत्री और भाजपा प्रत्याशी राणा रंधीर सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह

सहकारिता मंत्री ने किया मतदान
सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मधुबन के बंजरिया गांव स्थित बूथ संख्या 235 पर मतदान किया. मतदान के बाद सहकारिता मंत्री व भाजपा प्रत्याशी राणा रंधीर सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है. सहकारिता मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना को लेकर चुनाव आयोग ने हर बूथ पर अच्छी व्यवस्था की है. लोग सकारात्मक माहौल में वोटिंग कर रहें हैं. कोरोना को देखते हुए सावधानियां बरती जा रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो रहा है. पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती भी की गई है.

छह विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा मतदान
बता दें कि जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. हरसिद्धि सुरक्षित गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा और मधुबन विधान सभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग ने कोविड-19 से बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों के पालन के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details