बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: मंत्री प्रमोद कुमार समेत कई प्रत्याशी नामांकन की तैयारियों में जुटे - बिहार विधानसभा नामांकन

मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से प्रमोद कुमार, मधुबन से राणा रंधीर सिंह, गोविंदगंज से सुनील मणि त्रिपाठी और हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से कृष्णनंदन पासवान भाजपा प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन करेंगे

motihari
बीजेपी प्रत्याशी नामांकन जुटे

By

Published : Oct 12, 2020, 11:03 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):जिले के मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कला संस्कृति मंत्री और निवर्तमान विधायक प्रमोद कुमार मंगलवार को नामांकन करेंगे. नामांकन को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में किया जाएगा. मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में चुनाव होना है. जिसके लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी. मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से प्रमोद कुमार के अलावा मधुबन, गोविंदगंज और हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंगलवार को नामजदगी का पर्चा भरेंगे.

प्रमोद कुमार
नामांकन समारोह का होगा आयोजन
प्रमोद कुमार ने बताया कि नामांकन समारोह का आयोजन नगर भवन में किया गया है. नामांकन समारोह को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह और जनक चमार संबोधित करेंगे.
भाजपा प्रत्याशियों का होगा नामांकन
मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में प्रमोद कुमार मंगलवार को सदर अनुमंडल में नामांकन करेंगे. जबकि, गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से सुनील मणि त्रिपाठी और हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से कृष्णनंदन पासवान भाजपा प्रत्याशी के रुप में अरेराज अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करेंगे. वहीं मधुबन विधानसभा क्षेत्र से सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह पकड़ीदयाल अनुमंडल कार्यालय में नामाकन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details