मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के प्रभारी मंत्री व सूबे के मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमणकी रोकथाम हेतु की जा रही तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई. समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में आयोजित बैठक में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिला में कोविड-19 के बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-पुत्र की मौत के आठवें दिन पिता चल बसे, बेटे को दी थी मुखाग्नि, सदमे में परिवार
मुफ्त मास्क वितरण में दूसरे स्थान पर है जिला
मुफ्त मास्क वितरण अभियान में पूर्वी चंपारण जिला बिहार में दूसरे स्थान पर है. डीएम ने मंत्री सुनील कुमार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में आरटीपीसीआर टेस्ट लैब चालू हो गया है. नगर निकाय क्षेत्रों में 9 कम्युनिटी किचन संचालित हैं जहां लॉकडाउन में भूखे, निर्धन और निराश्रित लोगों को मुफ्त भोजन मुहैया कराया जा रहा है.