पूर्वी चंपारणःमोतिहारी में हुई नबालिग युवती के आत्महत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. मृतका वंशिका उर्फ खुशी की माँ प्रतिमा कुमारी. इसे आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए. उसकी हत्या करने का आरोप अपने पति और ससुराल वालों पर लगा रही है. जिस संबंध में वंशिका की माँ ने मोतिहारी नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
वंशिका सुसाइड मामला: मां ने पति और ससुराल वालों पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप - bihar police
प्रतिमा के अनुसार उसकी बेटी वंशिका काफी साहसी थी और वह आत्महत्या नहीं कर सकती थी. बहरहाल पुलिस ने प्रतिमा गुप्ता के आवेदन को रजिस्टर्ड कर लिया है.
नाबालिग का शव पंखे से लटका मिला
विगत दो अगस्त के देर शाम को जानपुल रोड में व्यवसायी अमित गुप्ता की तेरह वर्षीय पुत्री वंशिका उर्फ खुशी का शव पंखे से लटका हुआ मिला था. जिस संबंध में बताया गया कि वंशिका ने प्रेम प्रसंग में पंखा से लटक कर आत्महत्या कर ली है. लेकिन अपने पति से अलग मायके में रह रही वंशिका की माँ प्रतिमा कुमारी. इस घटना को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि उसके ससुराल में हमेशा झगड़ा होता रहता है. जरुर ऐसा कुछ हुआ होगा और वह जान गई होगी. इसलिए उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वंशिका की माँ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि वह अपने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर दो साल पूर्व अपने मायके सीतामढ़ी चली गई थी. साथ ही अपनी पुत्री वंशिका और पुत्र वेदांत को भी साथ ले गई. दो माह बाद उसके पति अमित गुप्ता सीतामढ़ी गए और एक नये प्रतिष्ठान के उद्घाटन की बात बताते हुए. वंशिका को गर्मी के छुट्टी में मोतिहारी लेकर आ गए.वंशिका को सीतामढ़ी पहुंचाने के नाम पर अमित टाल मटोल करते रहे और अचानक दो अगस्त को वंशिका के मौत की सूचना प्रतिमा को मिली. प्रतिमा कुमारी के अनुसार उनकी बेटी वंशिका काफी साहसी थी और वह आत्महत्या नहीं कर सकती थी. बहरहाल पुलिस ने प्रतिमा गुप्ता द्वारा दिए गए आवेदन को रजिस्टर्ड कर लिया है.