बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बस रिजर्व कर मध्यप्रदेश से मोतिहारी पहुंचे प्रवासी, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप - bihar latest news

मध्यप्रदेश से वापस आए प्रवासियों ने बताया कि वे लोग एमपी सरकार के ट्रैवल पास से यहां तक पहुंचे. अपने इलाके में हीं उन लोगों को पुलिस ज्यादतियों का सामना करना पड़ रहा है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : May 12, 2020, 1:08 PM IST

मोतिहारी: लॉकडाउन 3.0 में सरकार ने बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की व्यवस्था की है. ट्रेन से विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाया जा रहै. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं भी हैं जो खुद से व्यवस्था कर घर वापसी कर रहे हैं. इस क्रम में मध्यप्रदेश से बस रिजर्व कर 32 लोगों का जत्था मोतिहारी पहुंचा.

'एमपी सरकार ट्रैवल पास से पहुंचे थे मोतिहारी'
इसको लेकर मध्यप्रदेश से वापस आए प्रवासी रोहित ने बताया कि वे लोग एमपी सरकार के ट्रैवल पास से यहां तक पहुंचे. अपने इलाके में ही उन लोगों को पुलिस ज्यादतियों का सामना करना पड़ रहा है. मध्यप्रदेश से बस भाड़ा करके आए 32 लोगों का जत्था जब मोतिहारी पहुंचा. तो जिले की सीमा के पास डुमरिया घाट से हीं उनके लिए परेशानियां शुरू हो गई. जिले के सीमा में प्रवेश करने के बाद डुमरियाघाट पुलिस ने उनलोगों का गालियों से स्वागत किया और कागजों की जांच करके आगे भेज दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परेशान प्रवासी कामगारों ने सुनाई आपबीती
प्रवासियों ने बताया कि डुमरियाघाट से शुरु हुए परेशानियों ने मोतिहारी तक पीछा नहीं छोड़ा. यहां से वहां उन लोगों को बस लेकर पूरा शहर दौड़ाया गया. थक हारकर वे लोग छतौनी थाना के पास रुक गए और अपनी आपबीती सुनाई. उनलोगों ने बताया कि मध्यप्रदेश से चलने के बाद जिस राज्य से वे लोग गुजरे. उन्हें हर तरह की मदद दी गई. लेकिन अपने हीं राज्य में उनके साथ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने गलत व्यवहार किया.

गौरतलब है कि बस में मोतिहारी के अलावा अन्य जगहों के लोग भी सवार थे. जो लोग मध्यप्रदेश सरकार से प्राप्त ट्रैवल पास से बस से मोतिहारी पहुंचे थे. बस से आये हुए लोग मध्यप्रदेश में विभिन्न में रहकर काम करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details