बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: क्वारंटीन सेंटर पर सुविधा नहीं मिलने से नाराज प्रवासियों ने किया हंगामा

क्वारंटीन सेंटर पर प्रवासियों के हंगामे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. अनुमंडल पदाधिकारी का कहना है कि इन्हें उकसाया जा रहा है. ऐसा करने वालों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जाएगी.

सड़क जाम
सड़क जाम

By

Published : May 29, 2020, 2:34 PM IST

पूर्वी चंपारण: प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से क्वारंटीन सेंटर्स पर सुविधाओं की कमी की खबर आती रहती है. हालांकि, इसकी जांच खुद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने भी की. अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया कि सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. बावजूद इसके इसमें सुधार नहीं दिख रहा है.

सड़क जाम करते प्रवासी

जिले में भी ढाका हाई स्कूल के क्वारंटीन सेंटर्स पर हो रही असुविधा के विरोध में वहां रह रहे प्रवासियों ने हंगामा किया. प्रवासियों ने इसके विरोध में ढाका-मोतिहारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ये प्रवासी सरकार की ओर से घोषित सुविधा देने की मांग कर रहे थे.

सड़क पर उतरे प्रवासी

क्वारंटीन सेंटर पर भड़के प्रवासी
क्वारंटीन सेंटर पर रहने वाले प्रवासियों ने बताया कि सेंटर पर प्रवासियों के लिए जो किट उपलब्ध कराया जा रहे हैं, वह बहुत ही लो क्वालिटी का है. उनका कहना है कि यहां मिलने वाला खाना जानवरों के खाने लायक भी नहीं है. गुस्साए प्रवासियों ने क्वारंटीन सेंटर पर अधिकारियों की ओर से किए गए इंतजामों के जांच की मांग की है,

हंगामा करते प्रवासी

पुलिस ने कराया मामला शांत
क्वारंटीन सेंटर पर प्रवासियों के हंगामे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी का कहना है कि इन्हें उकसाया जा रहा है. ऐसा करने वालों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details