मोतिहारी:जिले के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों का हंगामा जारी है. ढ़ाका के करमावा हाई स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर सड़क पर आ गए. अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ढ़ाका-बैरगनिया पथ को जाम कर दिया. वहीं, क्वारंटीन किए गए प्रवासी मजदूरों की ओर से सड़क जाम किए जाने की सूचना मिलने पर अधिकारी पहुंचे और गुस्साए लोगों को शांत कराया.
सड़क पर की आगजनी
सड़क पर आगजनी कर रोड जाम कर रहे प्रवासी मजदूरों का कहना है कि क्वारंटीन सेंटर पर भोजन नहीं मिलता है. यहां मिलने वाली सुविधाएं भी उन्हें नहीं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में सुविधाओं का घोर अभाव है. मजदूरों ने बताया कि वे लोग अपने घर से खाना मंगाकर खा रहे हैं.