बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, रोड जाम कर जताया विरोध - मजदूरों का हंगामा जारी

मोतिहारी में क्वारंटीन सेंटर के अव्यवस्था के खिलाफ प्रवासी मजदूरों का हंगामा जारी है. ढ़ाका के करमावा क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे लोगों ने अव्यवस्था के खिलाफ सड़क जाम कर दिया.

प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा
प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

By

Published : May 16, 2020, 9:09 AM IST

मोतिहारी:जिले के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों का हंगामा जारी है. ढ़ाका के करमावा हाई स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर सड़क पर आ गए. अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ढ़ाका-बैरगनिया पथ को जाम कर दिया. वहीं, क्वारंटीन किए गए प्रवासी मजदूरों की ओर से सड़क जाम किए जाने की सूचना मिलने पर अधिकारी पहुंचे और गुस्साए लोगों को शांत कराया.

सड़क पर की आगजनी
सड़क पर आगजनी कर रोड जाम कर रहे प्रवासी मजदूरों का कहना है कि क्वारंटीन सेंटर पर भोजन नहीं मिलता है. यहां मिलने वाली सुविधाएं भी उन्हें नहीं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में सुविधाओं का घोर अभाव है. मजदूरों ने बताया कि वे लोग अपने घर से खाना मंगाकर खा रहे हैं.

प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

क्वारंटीनसेंटर में हैं 20 प्रवासी मजदूर

बता दें कि हरियाणा से अपने घर लौटे 20 प्रवासी मजदूरों को करमावा हाईस्कूल के क्वारंटीन सेंटर पर रखे गये हैं. पिछले पांच दिनों से यहां रह रहे लोगों की सुधि लेने कोई नहीं आया. लिहाजा, आक्रोशित प्रवासी मजदूरों ने सड़क पर उतरकर अपनी नराजगी जताया. जिसकी जानकारी मिलने पर ढ़ाका थानाध्यक्ष के साथ सीओ पहुंचे और प्रवासी मजदूरों को समझा बुझाकर क्वारंटीन सेंटर भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details