मोतिहारी:महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने सार्थक एडुविजन नेशनल एक्सपो के दौरान मध्य प्रदेश के दो विश्वविद्यालयों से एमओयू किया है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल और सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय सांची के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने फिर दोहराया 'दवाई भी, कड़ाई भी' का मंत्र, बैठक में CM नीतीश भी हुए शामिल
इस समझौते के तहत ये दोनों विश्वविद्यालय मोतिहारी स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक और शोध के क्षेत्र में सहयोग करेंगे. एमओयू पर कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश के साथ ही सांची बौद्ध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीरजा अरुण गुप्ता ने हस्ताक्षर किए हैं.
कई प्रोजेक्ट पर हुए आपसी समझौते
बता दें कि नीति आयोग, भारतीय शिक्षण मंडल, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, यूजीसी और देश के अग्रणी शिक्षा नियामक संस्थानों की ओर से सार्थक एडुविजन नेशनल एक्सपो का आयोजन भोपाल में हुआ है. जहां इन संस्थानों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. वहीं, सार्थक एडुविजन नेशनल एक्सपो के दौरान दोनों संस्थानों के साथ हुए केविवि के समझौते के तहत स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, फैकेल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, स्कॉलर एक्सचेंज प्रोग्राम और स्पॉन्सर्ड पी-एचडी समेत कई प्रोजेक्ट पर परस्पर सहयोग किया जाएगा. एमओयू हस्ताक्षर से एमजीसीयूबी, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय और सांची बौद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने खुशी व्यक्त की.
विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों में खुशी ‘बेहतर करने का अवसर होंगे प्राप्त’
इस मौके पर कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने एमओयू को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों और शोधार्थियों को शोध के साथ ही नवाचार के क्षेत्र में बेहतर करने का अवसर प्राप्त होगा. इन तीनों संस्थाओं के विद्यार्थी, शोधार्थी और प्राध्यापक एक दूसरे के वैविध्य को जान और समझ सकेंगे. साथ ही शोध और अनुसंधान की प्रवृत्ति पर चर्चा करते हुए कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि देश में शोध की प्रवृत्ति और शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए तीनों विश्वविद्यालय मिलकर वर्कशॉप, कान्फ्रेंस और फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी आयोजन करेंगे. वहीं तीनों संस्थानों की लाइब्रेरी और अन्य संसाधनों का विद्यार्थी और शोधार्थी लाभ उठा सकेंगे.
भोपाल में एक्सपो का आयोजन सार्थक एडुविजन नेशनल एक्सपो का हुआ आयोजन
इस अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि यह समझौता परस्पर अकादमिक सहयोग और विशेषकर मीडिया कौशल संवर्धन, प्रायोगिक कौशल को लेकर है. इससे दोनों संस्थानों के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों में एकेडमिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी.