पटनाःमौसम विभाग ने बिहार के तीन जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और मधुबनी के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आने वाले अगले 3 से 4 घंटों के दौरान मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- जानिए बिहार में मॉनसून कब देगा दस्तक, कितनी होगी बारिश
वज्रपात और मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने की संभावना है. इससे पहले ऐसा ही अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र ने लखीसराय, बेगूसराय, जमुई और पटना के लिए जारी किया था.
13 जून को बिहार में इंटर कर सकता है मॉनसून
इस वर्ष बिहार में मानसून जून महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में एंट्री करेगा. फिलहाल पूर्व अनुमान के अनुसार 13 जून को बिहार में मॉनसून इंटर कर सकता है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस वर्ष मानसून सामान्य से थोड़ा कमजोर रहेगा. बता दें कि पिछले दो-तीन वर्षों में सामान्य तौर पर मानसून बिहार में 10 से 12 जून के आसपास इंटर करता है पिछले साल मॉनसून ने बिहार में 13 जून को दस्तक दी थी.