बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: सैंड आर्ट के माध्यम से दिया गया महिला सशक्तिकरण का संदेश - बालू से बनी कलाकृति

प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपने सैंड आर्ट के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया. शहर के नगर भवन के प्रांगण में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की बालू से बनी कलाकृति लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.

सैंड आर्ट
सैंड आर्ट

By

Published : Mar 9, 2021, 2:56 AM IST

पूर्वी चंपारण:अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक संगठनों ने महिला दिवस पर कई कार्यक्रम तरह के कार्यक्रम आयोजित किये. वहीं, इस दौरान जिले के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपने सैंड आर्ट के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया. नगर भवन के प्रांगण में सैंड आर्टिस्ट की बालू से बनी कलाकृति आकर्षण का केंद्र रही.

देखे रिपोर्ट
महिलाओं को स्वावलंबी बनने को किया प्रेरितवहीं, भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान में महिला दिवस मनाया गया. जन शिक्षण संस्थान के निदेशक दिनेश कुमार ने आत्म निर्भर भारत के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेल प्रशासन की पहल, गुलजारबाग का पूरा जिम्मा महिला कर्मियों के हवाले

महिलाओं का हुआ कोविड वैक्सीनेशन
जिले के सभी प्रखंडों में सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत सेमिनार और संगोष्ठी का आयोजन हुआ. जबकि महिला दिवस के अवसर पर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर सिर्फ महिलाओं को कोविड-19 का टीका दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details