बिहार

bihar

मोतिहारी: 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण, मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा

By

Published : Jan 11, 2021, 10:47 PM IST

आगामी 16 जनवरी से प्रस्तावित कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. इस दौरान सभी जिले के डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वैक्सीनेशन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

meeting regarding covid-19 vaccination in motihari
meeting regarding covid-19 vaccination in motihari

मोतिहारी: कोविड वैक्सीनेशन को लेकर राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की गई. जिसमें राज्य के सभी जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में आगामी 16 जनवरी से प्रस्तावित कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा मुख्य सचिव ने की.

मुख्य सचिव ने दिए कई निर्देश
बैठक में राज्य के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने इस संबंध में विस्तार पूर्वक एक्शन प्लान की जानकारी दी. वहीं, पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक और सिविल सर्जन ने वैक्सीनेशन की तैयारियों की जानकारी मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को दी.

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक आयोजित

लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर करने का निर्देश
इसके अलावा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि यह टीका बिल्कुल सुरक्षित है. उन्होंने अधिकारियों को वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर करने का निर्देश भी दिया.

आगामी 16 जनवरी से होगा टीकाकरण
बता दें कि आगामी 16 जनवरी से प्रस्तावित कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में सरकारी और निजी क्षेत्र के चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ और मल्टी टास्किंग स्टाफ का टीकाकरण होगा. फिर दूसरे चरण में अग्रिम पंक्ति के अन्य कोरोना फाइटर्स का वैक्सीनेशन होगा. सरकार ने सभी लोगों को कोविड के टीकाकरण के लिए अलग-अलग चरण निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details