मोतिहारी: कोविड वैक्सीनेशन को लेकर राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की गई. जिसमें राज्य के सभी जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में आगामी 16 जनवरी से प्रस्तावित कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा मुख्य सचिव ने की.
मुख्य सचिव ने दिए कई निर्देश
बैठक में राज्य के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने इस संबंध में विस्तार पूर्वक एक्शन प्लान की जानकारी दी. वहीं, पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक और सिविल सर्जन ने वैक्सीनेशन की तैयारियों की जानकारी मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को दी.