बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: खुले में बिक रही मांस-मछली, नहीं हो रहा जिला प्रशासन के आदेशों का पालन - कोरोना वायरस क्या है

कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि इसके तहत खुले में मांस मछली की बिक्री पर रोक लगाई गई है.

E-Champaran
E-Champaran

By

Published : Feb 9, 2020, 2:13 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 3:48 AM IST

मोतिहारी:दुनिया भर से कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए बिहार में भी एडवाईजरी जारी कर दिया गया है. इसके बाद मोतिहारी जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. बावजूद इसके शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में मांस मछली की बिक्री हो रही है.

खुले में मांस-मछली के बिक्री पर रोक
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि इसके तहत खुले में मांस मछली की बिक्री पर रोक लगाई गई है. उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर भी अधिकारियों को खुले में मांस मछली की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निदेशित किया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

प्रतिबंध के बावजूद खुले में बिक रहा है मांस मछली
जिला प्रशासन के तरफ से लगाई गई रोक के बावजूद भी खुले में मांस मछली बेची जा रही है. लेकिन अभी तक उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि अभी तक यहां से कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन फिर भी इसके लिए सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

Last Updated : Feb 9, 2020, 3:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details