मोतिहारी:मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी एक्शन मोड में है. मेयर ने वर्षों से बंद पड़े करोड़ों की लागत से बने कचरा ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची. जिसकी जानकारी मिलने पर सिटी मैनेजर भागे-भागे जमला स्थित कचरा ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे. जहां मेयर ने प्लांट की स्थिति देख असंतोष जताते हुए सिटी मैनेजर की क्लास लगायी और प्लांट को यथाशीघ्र चालू कराने का निर्देश भी दिया.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी में खाद गोदाम में लगी आग, सैकड़ों बोरा यूरिया जलकर राख
प्लांट चालू कराना प्राथमिकता:नवनिर्वाचित महापौर प्रीति कुमारी ने मोतिहारी शहर के माथे पर सबसे प्रदूषित शहर के लगे धब्बा को मिटाने का प्रयास शुरु कर दिया है. कचरा ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची महापौर प्रीति कुमारी ने बताया कि शहर में कचरा को लेकर सबसे बड़ी समस्या है. कचरा का उठाव कर एनएच किनारे उसे फेंक दिया जा रहा है. जो शहर को प्रदूषित कर रहा है. इसलिए जमला स्थित वेस्ट प्लांट का निरीक्षण करने आए हैं कि इसके मशीन की स्थिति कैसी है और क्यों यहां काम बंद है. इसे चालू कराना प्राथमिकता में है.