बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसी भी कौम की उन्नति तालीम से ही संभव: मौलाना मो.वली रहमानी

मोतिहारी में इमारत-ए-शरीया के अमीर और ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी का आगमन मोतिहारी में हुआ. मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने एक दिवसीय तरगीब-ए-तालीम और तहफ्फुज-ए-उर्दू कांफ्रेंस को संबोधित किया.

By

Published : Mar 11, 2021, 11:03 PM IST

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण:जिले के मोतिहारी में मुसलमानों में शिक्षा के प्रति जागरुकता लाने और उर्दू भाषा को व्यापक बनाने के उद्देश्य से पटना की इमारत-ए-शरीया एक राज्यव्यापी अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम में इमारत-ए-शरीया के अमीर और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: 50 लाख की शराब के साथ टैंकर चालक गिरफ्तार

मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने शहर के नकछेद टोला सलाम नगर में आयोजित एक दिवसीय तरगीब-ए-तालीम और तहफ्फुज-ए-उर्दू कांफ्रेंस की अध्यक्षता की और उपस्थित लोगों को उर्दू भाषा की तरक्की के लिए आगे आने की अपील की.

'बच्चों को दीनी शिक्षा भी दिलाएं'
मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों को तहजीब सिखाने के साथ तालीम दिलाने की अपील की. बिना तहजीब के तालीम का कोई मोल नहीं होता है. उन्होंने बच्चों को दुनियावी शिक्षा के साथ-साथ दीनी शिक्षा दिलाने की बात पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी कौम की तरक्की शिक्षा से ही संभव है. जबकि दीनी शिक्षा बच्चों के मानसिक विकास के लिए जरूरी होती है.

मौलाना मोहम्मद वली रहमानी

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में अपराधियों ने दो व्यवसायियों से मांगी दस लाख की रंगदारी

दीनी शिक्षा दिलाने की अपील
इमारत-ए-शरीया द्वारा आयोजित एक दिवसीय तरगीब-ए-तालीम और तहफ्फुज-ए-उर्दू कांफ्रेंस में कई उलेमाओं ने संबोधित करते हुए उर्दू के संरक्षण और संवर्द्धन पर जोर दिया. उलेमाओं ने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों को उर्दू तालीम के अलावा दीनी शिक्षा दिलाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details