पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा (Bihar Matric Exam 2022) गुरुवार से शुरू हो गई है. आज परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में गणित की परीक्षा हो रही है. इसी बीच मैथमेटिक्स (गणित) का पेपर सोशल मीडिया तेजी से वायरल (Maths question Paper Viral In Motihari) होने का दावा किया जा रहा है. जिसकी सत्यता की जांच परीक्षा समाप्त होने के बाद हीं होगी. हालांकि, डीएम ने वायरल प्रश्नपत्र की सत्यता की जांच कराये जाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें -BSEB 10th Exam 2022: 1525 केंद्रों पर परीक्षा शुरू, 16 लाख परीक्षार्थी हो रहे शामिल
बता दें कि मैट्रिक परीक्षा शुरू होने के कुछ देर पहले ही व्हाट्सएप ग्रुप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैथमेटिक्स का पेपर वायरल होने का दावा किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, जिला में वायरल प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के पहले ही अधिकांश परीक्षार्थी और अभिभावकों के मोबाइल तक (Bihar Board Matric math paper leak) पहुंच चुका था. प्रश्नपत्र "जे" सिरीज का बताया जा रहा है. जिसकी जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. वायरल हो रहा पेपर आज के मैथमेटिक्स परीक्षा का है या नहीं, परीक्षा होने तक कोई प्रमाण नहीं मिल सका है. हालांकि, वायरल हो रहा प्रश्न परीक्षा में आये है या नहीं या सिर्फ भ्रम फैलाने की साजिश हो रहा है. इसकी पुष्टि परीक्षा खत्म होने के बाद कर ली जाएगी.