मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा 2021 शांतिपूर्ण वातावरण में मंगलवार को संपन्न हो गयी. पूरे परीक्षा के दौरान दो छात्र परीक्षा से निष्कासित हुए. 18 फरवरी को आदर्श मध्य विद्यालय चिरैया केंद्र पर गणित के प्रथम पाली में एक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. जबकि 19 फरवरी को पकड़ीदयाल स्थित प्रोजेक्ट हाईस्कूल बड़कागांव केन्द्र पर सामाजिक विज्ञान के दूसरी पाली में एक छात्र को निष्कासित किया गया. मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला में कुल 66 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे. जिला में चल रहे मैट्रिक परीक्षा में प्रत्येक दिन 1500 से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- पिछले साल से कितना अलग बिहार बजट 2021-22, देखें रिपोर्ट
प्रतिदिन 1500 से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित
पहले दिन 17 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा के प्रथम पाली में 803 और द्वितीय पाली में 728 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उसी प्रकार 18 फरवरी को गणित के परीक्षा के प्रथम पाली में 815 और द्वितीय पाली में 732 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे. 19 फरवरी को सामाजिक विज्ञान के परीक्षा में प्रथम पाली 820 और द्वितीय पाली में 738 परीक्षार्थी अनपस्थित थे. जबकि 20 फरवरी को आयोजित अंग्रेजी की परीक्षा में प्रथम पाली में 824 और द्वितीय पाली में 738 परीक्षा अनुपस्थित थे.
रद्द हुए एक पेपर की परीक्षा होगी 8 मार्च को
वहीं 22 फरवरी को आयोजित हिंदी एवं उर्दू की परीक्षा में प्रथम पाली में 815 और द्वितीय पाली में 741 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. उसी प्रकार 23 फरवरी को आयोजित संस्कृत एवं द्वितीय भाषा की परीक्षा में प्रथम पाली में 830 और द्वितीय पाली में 743 छात्र अनुपस्थित रहे. हालांकि प्रश्नपत्र आउट हो जाने के कार रद्द हुए एक विषय की परीक्षा आगामी 8 मार्च को होगी.