बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हिन्दू-मुस्लिम एकता का मिसाल बना 13 वर-वधुओं का सामूहिक विवाह - Mass marriage through Karpoori Vichar Manch in Narkatiaganj

नरकटियागंज में जननायक कर्पूरी विचार मंच के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. विवाह हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के विवाह और निकाह की रस्में एक ही पंडाल के नीचे सम्पन्न हुई. पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 13 जोड़ी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया..

बेतिया
वर-वधुओं की सामूहिक विवाह

By

Published : Jan 26, 2021, 1:47 PM IST

बेतिया:जिले केनरकटियागंज में कर्पूरी विचार मंच के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन गोपाला ब्रह्म स्थान में किया गया. यह विवाह सामाजिक सौहार्द की एकता की मिसाल बना. इस मौके पर पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मौजूद थे.

ये भी पढ़ें..राज्यपाल ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, कहा- संकल्प लेना है हम बिहार को आगे ले जाएंगे

इस सामूहिक विवाह में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के विवाह और निकाह की रस्में एक ही पंडाल के नीचे सम्पन्न हुई. एक ओर विवाह की रस्म वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरी हुई. तो दूसरी ओर मौलवी ने निकाह की रस्म अदायगी करवाई.

ये भी पढ़ें..LIVE : किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर तोड़े बैरिकेड, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

सामूहिक विवाह कराकर पेश की मिसाल
इस अवसर पर पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पूर्व से ही युवा सांसद समाजिक कार्यों में अभिरुचि रखते थे. आज यह जाति-धर्म से उठकर 13 जोड़े वर-वधुओं की सामूहिक विवाह कराकर एक मिसाल पेश की है.

पूरी रस्मों के साथ सम्पन्न किया गया विवाह
गौरतलब हो कि वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील के नेतृत्व में 13 जोड़ी निर्धन कन्याओं का विवाह पूरी रस्मों के साथ सम्पन्न की गई. इसमें सभी कन्याओं को हर तरह के साजो सामान दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details