बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः CAA के समर्थन में जन संवाद कार्यक्रम, बताया गया महत्व - मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम

राष्ट्र रक्षा मंच के बैनर तले हिंदूवादी संगठनों ने जिले में सीएए के पक्ष में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें विहिप, बजरंग दल और सहकार समिति के कार्यकर्ता शामिल हुए.

motihari
motihari

By

Published : Feb 9, 2020, 8:48 PM IST

मोतिहारीः देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहा आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग में भी महिला प्रदर्शनकारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं. इन सबसे इतर राष्ट्र रक्षा मंच के बैनर तले हिंदूवादी संगठनों ने जिले में सीएए के पक्ष में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. शहर के गांधी चौक पर हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव ने की.

'देश तोड़ने की कोशिश'
अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि सीएए का बहाना बनाकर कुछ लोग देश को तोड़ना चाहते हैं. इसी के मद्देनजर जगह-जगह शाहीन बाग की तर्ज पर प्रदर्शन किया जा रहा है. जहां से देश विरोधी बातें की जा रही है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग के विरोध में राष्ट्र रक्षा मंच के बैनर तले विहित जनसंवाद कार्यक्रम कर रहा है. ताकि लोगों को सीएए का महत्त्व समझाया जा सके.

पेश है रिपोर्ट

इन संगठनों ने लिया भाग
इस कार्यक्रम में विहिप के साथ-साथ बजरंग दल और सहकार समिति के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. बता दें कि बीजेपी समर्थित संगठन सीएए के पक्ष में लगातार सभाएं कर रहे हैं. जिसके माध्यम से लोगों को सीएए के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details