बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः भारत बंद को सफल बनाने के लिए बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से निकाला गया मशाल जुलूस - भारत बंद का आह्वान

इस मशाल जुलूस का नेतृत्व बहुजन क्रांति मोर्चा के संयोजक बब्लू यादव कर रहे थे. बब्लू यादव ने बताया कि सीएए और एनपीआर के खिलाफ बामन मेश्राम के आह्वान पर भारत बंद का ऐलान किया गया है.

motihari
motihari

By

Published : Jan 28, 2020, 11:56 PM IST

मोतिहारीः जिले में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ 29 जनवरी को भारत बंद का आह्वान बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया है. जिसके लिए बहुजन क्रांति मोर्चा ने मंगलवार को भारत बंद के पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस ज्ञानबाबू चौक से निकलकर गांधी चौक तक गया.

"बामन मेश्राम ने भारत बंद का किया है आह्वान"
इस मशाल जुलूस का नेतृत्व बहुजन क्रांति मोर्चा के संयोजक बब्लू यादव कर रहे थे. बब्लू यादव ने बताया कि सीएए और एनपीआर के खिलाफ बामन मेश्राम के आह्वान पर भारत बंद का ऐलान किया गया है. इस बंदी को कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी प्राप्त है. उन्होंने कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं होगा. उनका आंदोलन जारी रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःJDU की बैठक में पहुंचे निर्दलीय विधायक रिंकू सिंह, पार्टी में शामिल होने की जताई उम्मीद

"मशाल जुलूस निकाला"
बहरहाल नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बहुजन क्रांति मोर्चा ने 29 जनवरी को भारत बंद का आह्वाहन किया है. लिहाजा आम लोगों का समर्थन प्राप्त करने के लिए भारत बंद के पूर्व संध्या पर बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details