बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहीद महावीर साह की अंतिम यात्रा मेंं उमड़ा जन सैलाब, वंदेमातरम से गूंजा इलाका - मोतिहारी

जवान महावीर साह अरुणाचल प्रदेश के चाईना बॉर्डर पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान पुल गिरने से वो शहीद हो गए.

शहीद की अंतिम यात्रा

By

Published : May 17, 2019, 10:17 AM IST

मोतिहारीः टनल पुल गिरने की घटना में शहीद हुए जवान महावीर साह की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान पूरा इलाका वंदेमातरम और भारत माता की जय से गूंज उठा. श्मशान घाट पर ही शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शहीद के बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.

शहीद की अंतिम यात्रा और बयान देते साथी सैनिक

पुल टूटने से हुए था हादसा
ढ़ाका प्रखंड के दलपत के रहने वाले महावीर साह जाट रेजीमेंट के जवान थे. जो अरुणाचल प्रदेश के चाईना बॉर्डर पर तैनात थे. वहां टोक्सिन से लिकवाली को जोड़ने के लिए टनल पुल निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान पूरा पुल नदी में गिर गया. जिसमें महावीर साह शहीद हो गए.

उमड़ पड़ा लोगों का सैलाब
शहीद के शव को उनके रेजिमेंट के जवान लेकर जब गांव पहुंचे, तो घर में चीख पुकार मच गई. पूरा इलाका गम में डूब गया. इस घटना में पांच जवान शहीद हो गए. जिसमें बिहार के दो सैनिक शामिल हैं. बिहार के शहीद दो सैनिकों में एक पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना स्थित दलपत गांव के है. शहीद जवान का शव पहुंचते ही लोगों का हुजूम उनके घर पर उमड़ पड़ा.

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
शव के अंतिम संस्कार में उनके गांव के अलावा आस-पास के गांव के लोग भी पहुंचे और यात्रा में वीर जवान अमर रहे के नारे लगाते रहें. श्मशान घाट पर ही शहीद महावीर साह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details