बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति पर शव को गायब करने का आरोप - मोतिहारी में महिला की हत्या

महिला के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन की हत्याकर (Woman murdered in Motihari) शव को गायब कर दिया गया है. मामले में महिला के पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Married woman murdered for dowry in Motihari
Married woman murdered for dowry in Motihari

By

Published : Oct 1, 2022, 8:42 AM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या (Married Woman Murdered For Dowry in Motihari) कर दी गई. विवाहिता के भाई ने थाने में आवेदन देकर पति समेत ससुराल वालों पर हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है. मामला पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित सोनबरसा पंचायत के मारवाड़ी टोला की है.

ये भी पढ़ें:भोजपुर में दहेज लोभी पति का 'दर्दनाक कांड', बुलेट नहीं मिली तो पत्नी का गला रेता

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या!: नवविवाहिता का मायका बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनुवरिया में है. विवाहिता के भाई राजू सहनी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि उसकी बहन निभा कुमारी की शादी हरसिद्धि के रहने वाले प्रदीप कुमार के साथ बीते 24 जून को हुई थी. शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही निभा के पति और ससुराल वाले पांच लाख रुपए दहेज की मांग करने लगे. जिस कारण उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.

महिला के भाई ने बहनोई पर लगाया आरोप:पीड़ित के भाई ने आरोप लगाया कि पहले भी उसके बहनोई ने उसकी बहन की जान लेने की कोशिश की. जिसकी जानकारी उसकी बहन ने फोन पर दी थी लेकिन 25 सितम्बर को शाम पांच बजे बहन से मिलने के लिए राजू सहनी जब उसके गांव पहुंचा तो वह घर पर नहीं थी. इस बाबत पूछे जाने पर बहनोई और उनके माता-पिता कई तरह के बहाना बनाते रहे. इस दौरान उसकी बहन के बारे में कुछ पता नहीं चला. राजू सहनी ने अंदेशा जाहिर की है कि उनकी बहन की हत्या कर चोरी छुपे शव को गायब कर दिया गया है.

राजू सहनी ने थाने में आवेदन देकर बहने के पति प्रदीप कुमार, ससुर सोनालाल सहनी, सास गायत्री देवी, पन्नालाल सहनी, हरेन्द्र सहनी, ललन सहनी, रौशन कुमार, संदीप कुमार समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया है. हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की पूरी छानबीन की जा रही है. जल्द ही सच सामने आ जाएगा. एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के भाई ने थाना में आवेदन देकर पति समेत ससुराल वालों पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मिले आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-नवादा: दहेज दानवों ने बाइक नहीं देने पर बहू का मर्डर कर शव किया गायब, 3 बच्चों का भी नहीं मिला सुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details